gun
File Photo

    Loading

    उत्तर प्रदेश : बिजनौर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंड़फोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक बंदूक फैक्टरी(Gun Factory) पर मारे गए छापे में 26 अर्ध निर्मित तमंचे बरामद किए गए हैं। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी(Arrest) भी हुई है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (Dharamveer Singh) ने शुक्रवार (Friday)  को बताया कि शेरकोट(sherkot) थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खो बैराज और शमशान के बीच बने सिंचाई विभाग के खंडहरनुमा कमरे में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चल रही है।

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार-शुक्रवार( Thursday- Friday) की दरमियानी रात वहां पर छापेमारी की कार्रवाई की और 315 बोर और 12 बोर के अर्ध निर्मित तमंचे, बंदूक बनाने के उपकरण बरामद किए एवं सदीप सिंह और अमन भारद्वाज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    पुलिस(Police)  के मुताबिक घटना स्थल से गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।