hathras

Loading

हाथरस. हाथरस कांड (Hathras Case) पर जहाँ एक तरफ उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार बैक फूट पर है। वहीं अब इस केस पर CBI ने अपना एक्शन शुरू कर दिया है। खबर है कि CBI की एक  टीम आज घटना स्थल का दौरा कर सकती है, जहां से सबूत इकट्ठा करने का काम शुरू होगा। वहीँ बीते सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने इस केस के सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार के दर्द को सुना। 

 क्या होगा आगे :

  • इस कांड की पूरी जांच होइने तक CBI हाथरस में एक अस्थाई कार्यालय बनवाएगी जहाँ वो जल्द ही मृतक पीडिता के परिवार वालों से बात करेगी।
  • CBI की टीम आज क्राइम सीन भी विजिट कर सकती है।

क्या हुआ अब तक 

  • बीते सोमवार को ही CBI ने केस से जुड़े सभी कागजात और केस डायरी को खंगाला था।
  • CBI ने  स्थानीय पुलिस स्टेशन से केस से जुड़े कागजात भी इकट्ठे कर लिए हैं ।
  • इस मामले में UP सरकार द्वारा गठित SIT की अलग जाँच चल रही है और दस दिन का एक्सटेंशन भी दिया गया था।

 सुनवाई में कोर्ट ने अधिकारीयों को लताड़ा :

बता दें कि बीते सोमवार को हाई कोर्ट में हाथरस कांड की सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन पर कई आरोप लगाये जिसमे मुख्य आरोप बिना उनकी सहमति के जल्दबाजी में पीड़िता का अंतिम संस्कार करना था। जिस पर कोर्ट ने भी स्थानीय प्रशासन को कड़क फटकार लगायी है। अब आने वाली दो नवंबर से इस केस में बहस शुरू होगी। वहीँ दूसरी तरफ 15 अक्टूबर को इसी मुद्दे पर  सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी जिसमे उत्तरप्रदेश सरकार परिवार की सुरक्षा के बारे में अपनी जानकारी कोर्ट को देगी।