In the last phase, 82 trains were sent to brick-kiln workers in other states: Awasthi

Loading

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को लेकर अब तक 1,658 ट्रेनें राज्य में आ चुकी हैं जबकि अंतिम चरण में 82 ट्रेनों के जरिए ईंट भट्टा श्रमिकों को अन्य प्रदेशों में भेजा गया है। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया कि 1,658 ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं। शनिवार को दो ट्रेनें कर्नाटक एवं त्रिपुरा से आ रही हैं। अंतिम चरण में 82 ट्रेनों से 1,42,767 ईंट—भट्टा श्रमिक दूसरे प्रदेशों में जा चुके हैं। अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को सात हजार बसें चलायी गयीं जिनमें सात लाख 12 हजार लोगों ने यात्रा की।(एजेंसी)