Kanpur encounter Police will get a case of murder under 302 if Sabut is found: IG Mohit Aggarwal

Loading

कानपुर: कानपुर देहात के चौबेपुर में हुए मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिस वालों को लेकर रविवार कोआईजी मोहित अग्रवाल ने कहा, ‘ इस मुठभेड़ की मुखबरी को लेकर अगर किसी भी पुलिस वाले की भूमिका सामने आई तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, उसपर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.’

आईजी ने कहा, ‘ विकास दुबे को पकड़ने के लिए उसके छुपने के संभावित ठिकानों पर रेड छापे मारी की जा रही है, जल्द ही सफलता मिलेगी.’ उन्होंने कहा,  पुरे मामले में हमने 21 लोगों नामजद है और 50-60 अज्ञात है.’

एसएचओ तिवारी सस्पेंड, जाँच शुरू 
मोहित अग्रवाल ने बताया कि, ‘ अभी तक सिर्फ चौबेपुर थाने पर शक है. हमने एसएचओ विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. जाँच टीम उनसे पूछताछ शुरू है. कितने लोग आरोपी के संपर्क में थे इसकी जाँच शुरू है.’ उन्होंने कहा,’ इस मुठभेड़ की मुखबरी को लेकर अगर किसी भी पुलिस वाले की भूमिका सामने आई तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, उसपर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। साथ में उसे सस्पेंड किया जाएगा.’

विकास दुबे पर इनाम राशी बढ़ाकर एक लाख हुई 
यूपी पुलिस ने विकास दुबे पर रखी इनाम रकम को 25 हजार से बढ़कर एक लाख कर दी है, इसी के साथ उसके 18 गुर्गो पर 25 -25 हजार इनाम राशी रखी है. वहीं मुखबरी करने को लेकर पुलिस विभाग कॉल डिटेल के आधार पर जाँच में लगी हुई है