बुजुर्ग से 500-500 रुपये गड्डी झपटकर पेड़ पर चढ़ा बंदर, जानें क्या हुआ ?, देखें वीडियो

Loading

सीतापुर (उप्र). शहर के रजिस्ट्रार (Sitapur district, Uttar Pradesh) कार्यालय में एक बुजुर्ग की सांसें उस समय थम गईं, जब एक बंदर (Monkey) उनके हाथों से पांच सौ रुपये के नोटों (500-500 rupee notes)की एक गड्डी झपटकर पेड़ पर चढ़ गया। हालांकि, करीब एक घंटे बाद उसने वह नोट वापस फेंक दिए लेकिन बंदर ने सात हजार रुपये के नोट खराब कर दिये। जिले के खैराबाद के रहने वाले भगवान दीन ने अपनी जमीन बेची थी और बुधवार को रजिस्ट्रार कार्यालय में उसकी रजिस्ट्री कराने आए थे। रजिस्ट्री कराने के बाद उन्हें चार लाख रुपये मिले थे।

इस दौरान, एक पेड़ के नीचे बैठकर भगवानदीन अपने रुपये गिनने लगे, तभी अचानक एक बंदर ने उनके हाथों से पांच सौ रुपये की गड्डी झपट ली और पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर से बंदर गड्डी में से नोट निकाल कर नीचे फेंकने लगा। वहां खड़े लोग नोट एकत्र करने में भगवानदीन की मदद करने लगे, तभी कुछ लोग बंदर को लुभाने के लिये फल आदि भी ले आए। भगवानदीन ने कहा कि उसने बेटे के इलाज के लिए अपनी जमीन बेची थी। बंदर ने पांच सौ रुपये के 14 नोट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ” मैं यहां आसपास के लोगों का शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मुझे मेरे पैसे वापस दिलाने में मदद की।”