Mother was beaten with a stick by the school operator for taking the result

Loading

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बड़ी खबर सामने आई है जहां एक स्कूल संचालक द्वारा माँ बेटी को पीटने का मामला सामना आया है. मिली जानकरी के अनुसार हैबतपुर स्थित एक निजी स्कूल संचालक ने हाईस्कूल का रिजल्ट लेने गई छात्रा और उसकी मां को स्कूल के कर्मचारियों ने बुरी तरह से पीटा है।

पीड़ित मेघा चौरसिया अनिता मेमोरियल स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा थी। जो बलिया के दुबहर थाना क्षेत्र के सवरूबांध गांव की रहने वालीहै। पिछले दिनों छात्रा अपनी मां के साथ रिजल्ट लेने के लिए स्कूल गई थी। जब उसे पता चला कि उसका रिजल्ट स्कूल प्रशासन के पास नहीं है तब मां और बेटी यह जान कर हैरान हो गए.

रिजल्ट नहीं देने को लेकर स्कूल प्रशासन और छात्रा की मां के बीच बहस हो गई। जिसके बाद स्कूल के कर्मचारियों ने छात्रा और उसकी मां की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मां और बेटी सड़क पर धरने पर बैठ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शांत कराया और जिला अस्पताल में मां-बेटी का मेडिकल कराया। 

पीड़ित महिला के शिकायत कोतवाली पुलिस ने दो नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।