coronavirus

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) द्वारा लगाए कर्फ्यू का असर दिखने लगा है। राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना (Corona Virus) मामलों में कमी आई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 20,463 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,45,212 हो गई है। 

    वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में थोड़ी गिरावट हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज 306 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 16,043 लोगों की मौत हो चुकी है।

    प्रदेश में दो लाख से ज्यादा सक्रिय मामले 

    उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, “पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,463 नए मामले सामने आए और 29,358 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 है। उन्होंने कहा, “कल प्रदेश में 2,33,705 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,34,04,184 सैंपल्स की जांच की गई है।”

     18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू

    अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा, “कल से 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया। अब तक कुल मिलाकर 1,10,48,902 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 28,59,250 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है।”

    हर ग्राम में CHC में 20 ऑक्सीजन बेड

    अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा, “हर ग्राम में CHC में 20 ऑक्सीजन बेड सृजित करने का अभियान चलाया गया है। 45,00 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलों में भेज दिए गए हैं। 17,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का टेंडर फाइनल कर लिया गया है।”