labour

Loading

नोएडा (उत्तरप्रदेश). पिछले तीन दिन में उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से करीब 550 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य उत्तराखंड पहुंचाया गया । अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पिछले कुछ सप्ताह में लॉकडाउन के कारण फंसे हजारों श्रमिकों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में उनके घर पहुंचाया गया । जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश के तहत फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था करने का फैसला किया गया । उन्होंने बताया, ‘‘मंगलवार को 409 श्रमिकों को 12 बसों से उत्तराखंड में उनके घर पहुंचाया गया। ग्रेटर नोएडा और नोएडा से बसों का परिचालन हुआ । इससे पहले 24 मई को छह बसों से 140 प्रवासी उत्तराखंड भेजे गए थे । ” (एजेंसी)