Gehlot government has proved to be a 'mandarin government': Nadda
File Photo

Loading

नोएडा. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को परोक्ष रूप से प्रतिद्वंद्वी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से देश में राजनीति की संस्कृति को बदल दिया और निर्वाचित प्रतिनिधि अपने लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए काम करने लगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मोत्सव मनाने के लिए सोमवार को नोएडा के छपरोली गांव से ‘सेवा सप्ताह’ की शुरुआत की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आज से लेकर 20 सितंबर तक पूरे देश में करोड़ों कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तहत सेवा का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा, “2014 के पहले के भारत की राजनीति को देखें तो मोदी ना केवल प्रधामंनत्री बने बल्कि देश में राजनीति की संस्कृति को भी बदल दिया।” उन्होंने कहा, “यह कैसे हुआ? वर्ष 2014 के पहले नेता आते थे और और भाषण देते थे ‘, वादे करते थे लेकिन अगले चुनाव तक उन्हें अपनी बात याद नहीं रहती थी। अब मोदी ने इसे बदल दिया है । अगर हम चुनने हुए प्रतिनिधि हैं तो हमें काम करना होगा और लोगों की सेवा करनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं। अगर हम उनके जीवन और उनके सफर को देखें तो उनका ध्येय लोगों की सेवा का रहा है। उनका जीवन लोगों और देश की सेवा के लिये समर्पित रहा है। इसलिये, भाजपा ने 14-20 सितंबर के बीच की अवधि को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है।” इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील देवधर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, स्थानीय विधायक पंकज सिंह, धीरेन्द्र सिंह, तेजपाल नागर आदि उपस्थित थे। नड्डा ने कहा कि मोदी के जीवन का ध्येय लोगों की सेवा का रहा है, 10 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने अपना जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया। सेवा भाव के लिए चाहे जनता, दलित, पिछड़ों या अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा का मामला हो, उसमें वह हमेशा आगे रहे हैं। प्रधानमंत्री के जीवन को दूसरों की सेवा करने की मिसाल बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता इस दौरान देश के सभी जिलों में स्वच्छता और पौधारोपण अभियान चलाएंगे और रक्तदान और प्लाज्मा दान करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि वह (मोदी) 70 साल के हो रहे हैं इसलिये हमने इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाने और फल वितरण करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अस्पतालों में भाजपा के लोगों द्वारा मरीजों की देखभाल की जाएगी और 70 स्थानों पर रक्त दान शिविर लगाए जाएंगे और प्लाज्मा दान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नड्डा ने कहा, ‘‘हमने प्रत्येक जिले में कम से कम 70 दिव्यांगों को जरूरी उपकरण देने का लक्ष्य रखा है। इसी तरह, 70 डिजिटल रैली आयोजित की जाएगी और प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा।”