Protest over beating of madrasa teacher in lockdown

Loading

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सप्ताहांत में लॉकडाउन के दौरान एक पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा मदरसे के एक शिक्षक की कथित पिटाई को लेकर मौलाना समेत कई लोगों ने प्रदर्शन किया। एक शिकायत के मुताबिक, मदरसा प्रधानाचार्य ककरौली क्षेत्र में रविवार को अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक ने उन्हें लाठी से पीटा और अपशब्द कहे। प्रधानाचार्य ने मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है। कई मौलाना ने थाने में शिकायत देकर उप निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ककरौली थाने के प्रभारी मुकेश सोलंकी ने उन्हें आश्वस्त किया कि कार्रवाई की जाएगी।(एजेंसी)