Siddharth Nath Singh

    Loading

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के वरिष्ठ मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा नेत्री मायावती पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। आज रात जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री रहे अखिलेश अल कायदा के आतंकवादियों को पकड़ने वाली यूपी सरकार और एटीएस का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं।

    अखिलेश ने एक बयान में आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें योगी सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है।
    सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अखिलेश उसी पार्टी के हैं जिसकी सरकार ने सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों को छोड़ा था और अदालत में मुंह की खानी पड़ी थी।

    सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मायावती आज गिरफ्तारी पर सवाल उठा रही हैं लेकिन जब उनकी सरकार में ऐसा हुआ था भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के संवेदनशील मामले पर सपा और बसपा द्वारा तुष्टिकरण की घिनौनी राजनीति निंदनीय है।