gram Panchayat Election

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक ओर जहां कल होने वाले मतदान की तैयारी शुरू है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना मामलों को देखते हुए होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को टालने की अफवाह शुरू हो गई है। सोशल मीडिया के इन अफवाहों पर पंचायती राज (Panchayati Raj) निदेशक किंजल सिंह (Kinjal Singh) ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा, “चुनाव टलने ही नहीं है, पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्रो तक पहुंच चुकी है और कल ही मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। 

    ज्ञात हो कि, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। यह चुनाव चार चरणों में होने वाले आयोजित किया जा रहा है।

    18 जिलों में पहले चरण का मतदान

    15 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा। 

    पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

    मास्क और सामाजिक का पालन करना होगा

    प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि, “मतदान कोविड-19 संबंधित कड़े प्रोटोकॉल के बीच होगा। इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है।”