Lightning

Loading

चित्रकूट (उप्र).  जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार को तीन किसानों की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची समेत तीन लोग झुलस गए है। इन घटनाओं में पांच पालतू मवेशियों की भी मौत हो गयी है।

मऊ के तहसीलदार संजय अग्रहरि ने बुधवार को बताया कि “इटवां गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने की घटना में खेत में खाद डालकर वापस लौट रहे किसान मोहम्मद सुल्तान (50) की मौत हो गयी है। जबकि उसकी पांच साल की पोती शानू झुलस गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

मानिकपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. मिश्रा ने बताया कि “गढ़चपा गांव में भी खेत में खाद डालकर घर लौटते समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान विनीत कोल (45) की मौत हो गयी है।” इसी प्रकार रैपुरा क्षेत्र के लौढिहा माफी गांव में गिरी आकाशीय बिजली की घटना में किसान नत्थू प्रसाद (47) की मौत हो गई। बिजली गिरने से उसकी दो भैंस भी मर गईं।

आकाशीय बिजली गिरने की एक अन्य घटना में लखनपुर-रुकमा बुजुर्ग गांव में किसान चुनबाद और सन्तुल देवी जख्मी हो गयी हैं। साथ ही राजकुमार के तीन मवेशियों की मौत हो गयी है।