arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे पुलिस ने राहगीरों से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से दो तमंचे, बाइक और लूट के सामान बरामद किये। पुलिस ने यह जानकारी दी।  

    पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि, थाना किरतपुर के मोचीपुरा मार्ग पर तीन जुलाई को एक शिक्षिका नीलम रानी विद्यालय से घर लौट रही थीं तभी बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वहीं 11 जुलाई को सुमित नाम के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी से किरतपुर थाना क्षेत्र में दूधली मार्ग पर तीन बाइक सवार बदमाश सोने की बाली, पायल और एक हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। 

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, बृहस्पतिवार शाम किरतपुर के खटिया पुलिया के पास दो बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी।

    इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जाहिद और शिबू को दो तमंचे, एक जोड़ी पायल, कान की बाली और लूट में इस्तेमाल बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके एक और साथी की तलाश कर रही है। इन आरोपियों पर जिले में कई मामले दर्ज हैं।(एजेंसी)