Police official in Delhi commits suicide by shooting himself with his own service pistol at police station

Loading

बांदा. उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के चकला गांव में एक किसान ने खेत में जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जबकि एक अन्य घटना में एक लड़की ने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। चिल्ला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय सिंह ने शनिवार को बताया कि चकला गांव के किसान मुन्ना निषाद (45) ने शुक्रवार को अपने खेत में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। गंभीर हालत में परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद किसान का शव उसके परिजन को सौंप दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गयी।

मृतक के भाई सन्तोष निषाद ने पुलिस को बताया, “डेढ़ बीघे कृषि भूमि पर खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले मुन्ना निषाद का बेटा कमलेश गोवा में निजी कंपनी में नौकरी करता है। सुबह उसने अपने बेटे से फोन पर घर खर्च के लिए पैसा भेजने की बात कही थी। बेटे ने क्या जवाब दिया पता नहीं। इसके बाद उसने खेत में जाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था।” एक अन्य घटना में कमासिन थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महेड़ गांव में 17 साल की एक किशोरी ने जहर खा लिया और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। उन्होने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।(एजेंसी)