Entry to students with permission of parents
File Photo

    Loading

    लखनऊ: कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona Virus Second Wave) के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने यूपी 10 बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) की बैठक में यह फैसला किया गया। जिसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने की। 

    उन्होंने बताया कि, “दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। उन्हें कक्षा 11 में पदोन्नत किया जाएगा।” वहीं इंटर की परीक्षाओं को लेकर शर्मा ने कहा, “12वीं की बोर्ड परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। परीक्षा का समय घटाकर 1:30 घंटे कर दिया जाएगा। उन्हें 10 में से केवल 3 प्रश्न करने हैं।”

    ज्ञात हो कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 की परीक्षा पर संशय बना हुआ था। नौवीं तक के बच्चों को जहां बिना परीक्षा लिए ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था। उसके बाद से ही 10 बोर्ड एग्जाम को भी रद्द करने की मांग की जा रही थी। इसी को लेकर पिछले कई दिनों से सरकार में चर्चा शुरू थी।