Rupee

Loading

देवरिया (उप्र).देवरिया जिला प्रशसन ने जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव (RamPradeshYadav) की 16 करोड़ रुपए की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली इसमें करीब एक दर्जन प्लाट, मकान, ईंट भट्ठा, अंडा फार्म के अलावा दो एवं चार पहिया गाड़ियां शामिल हैं। बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी अमित किशोर ने जिला पंचायत अध्यक्ष की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।

पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने बताया कि मुहल्ला देवरिया खास निवासी दीपक मणि का 20 मार्च 2018 को सलेमपुर रेलवे स्टेशन से अपहरण हो गया था इसके बाद प्रवेश यादव ने 17 अप्रैल 2018 को उसकी दस करोड़ रुपए की जमीन जबरदस्ती अपने नाम करा ली थी।

उन्होंने बताया कि यादव के खिलाफ जमीन जबरदस्ती अपने नाम कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के एक दर्जन से अधिक प्लाट, ईंट भट्ठा, मकान, अंडा फार्म के साथ ही उसकी करीब आधा दर्जन गाडियां कुर्क की गई हैं। इन संपत्तियों की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए रुपये आंकी गई है।