Uttar Pradesh Assembly Elections : Politics heated up before assembly elections, AAP said – no talks with SBSP regarding alliance

Loading

मुजफ्फरनगर (उप्र). आम आदमी पार्टी (आप) (AAP) के नेता और सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) हाथरस कांड (Hathras Case) के दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायलय (Supreme Court) की निगरानी में मामले की सीबीआई जांच (CBI Investigation) कराने की मांग की।

पार्टी की बैठक में शामिल होने मुजफ्फरनगर आए सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबूतों को ‘नष्ट’ कर मामले को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस जिले के एक गांव में कथित रूप से अगड़ी जाति के चार युवकों ने 19 साल की एक दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता की मौत गत महीने के आखिर में दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। राज्यसभा सदस्य सिंह ने हाथरस पीड़ित के परिवार को केंद्रीय बलों की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच शीर्ष न्यायालय की देखरेख में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘फर्जी’ मुकदमे दर्ज किए जाने के बावजूद लोगों पर ‘अत्याचार’ के खिलाफ उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि यहां हुई आप की बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)