उत्तर प्रदेश: बरेली में रिश्वत मांगने वाला कनिष्ठ अभियंता हुआ निलंबित

    Loading

    बरेली : बरेली जिले में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोपी एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अशोक चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बरेली स्थित फरीदपुर सब स्टेशन पर तैनात कनिष्ठ अभियंता अश्वनी वर्मा द्वारा रिश्वतखोरी करने का ऑडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। 

    आरोप है कि हर नए बिजली कनेक्शन पर वह 500 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। चौरसिया ने बताया कि ऑडियो प्रकरण की जांच के लिए समिति बनाई जा रही है।

    उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित बिजली उपकेन्द्र पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम और लाइनमैन सोबरन सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। 

    दोनों पर वसूली में कनिष्ठ अभियंता का साथ देने का आरोप है। शिवम को तत्काल काम से हटाने के साथ सोबरन सिंह को काम से हटाने के लिए संबंधित कंपनी को पत्र लिखा गया है। (एजेंसी)