File photo
File photo

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreaks) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत पर लगाए गए कर्फ्यू (Lockdown in UP) की अवधि बुधवार को दो और दिनों के लिए बढ़ाते हुए इसे 10 मई तक कर दिया है। दरअसल यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।  पंचायत चुनाव के बाद यूपी के गांव में कोविड का खतरा बढ़ गया है।  यही कारण है कि सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।  

    सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था। इसकी अवधि तीन मई को 48 घंटे के लिये बढ़ाते हुए छह मई सुबह सात बजे तक कर दी गयी थी। एक बार फिर कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाते हुए इसे सोमवार (10 मई) सुबह सात बजे तक कर दिया गया है। 

    प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के अपने प्रयासों के तहत लिया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी और टीकाकरण का काम जारी रहेगा। (एजेंसी इनपुट के साथ)