UP चुनाव के बीच 2 क्विंटल जलेबी और 1000 समोसे कुर्बान , पुलिस ने जब्त कर बिगाड़ दिया सारा ‘खेल’

    Loading

    उन्नाव. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) की तैयारियां चल रही है। उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम हथकंडों को अपना रहे हैं। आमतौर पर उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले  मतदाताओं को रिझाने के लिए पैसे और शराब बांटने के कई मामले आते रहे हैं, जिसपर प्रशासन और पुलिस द्वारा कार्रवाई होती रही है। पर अब एक ऐसा मामला आया है जिसे जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।  

    मामला ये है कि, यूपी के उन्नाव में पुलिस ने 2 क्विंटल जलेगी और 1050 समोसे (Jalebi,  Samosa) जब्त किए हैं। ये समोसे और जलेबी  ग्राम पंचायत चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी द्वारा बनाए  गए थे जिसे मतदाताओं के बीच बांटा जाने वाला था। पुलिस को जानकारी मिलने पर इसे जब्त कर लिया गया है। साथ ही सर्किल ऑफिसर ने  कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन और आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला दर्ज करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।