Uzbek woman arrested for trying to enter India from Nepal on fake documents

Loading

महाराजगंज (उप्र). फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही उज्बेकिस्तान की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। सोनौली आप्रवासन (इमीग्रेशन) चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि उज्बेकिस्तान की महिला नर्गिज्खोन अप्तामुरोदोना :34: नेपाल से भारत आ रही थी। उसे रविवार शाम को सोनौली स्थित आप्रवासन विभाग के अधिकारियों ने पकडा़। महिला के पासपोर्ट और वीजा फर्जी पाये गये। सिंह ने बताया कि विदेशी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा—420 और विदेशी कानून की धारा—14 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि प्रकरण के बारे में खुफिया ब्यूरो को सूचित कर दिया गया है ।(एजेंसी)