आज का भविष्य,  गुरूवार, 15 अप्रैल 2021

Loading

आज का भविष्य– गुरूवार 15 अप्रैल 2021
आज जन्म लिये बालक का फल–
आज जन्म लिया बालक स्वभाव से शांत, गंभीर तथा महत्वाकांक्षी, अपने कार्यों के प्रति सजग रहने वाला, ईमानदार एवं क्रोधी होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी, कला, साहित्य के क्षेत्र में अच्छी रूचि रहेगी, माता का भक्त होगा।
मेष– बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, जीवनसाथी के व्यवहार से दुख होगा, सामाजिक प्रभाव में वृद्धि होगी, पदोन्नति का योग है।
वृषभ– मित्रों की मदद से अधूरे कार्य पूरे होगें, श्रम साध्य कार्यों में समय व्यतीत होगा, दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा।
मिथुन– व्यापारिक सौदेबाजी लाभकारी रहेगी, पारिवारिक आयोजन से प्रसन्नता होगी, पद प्रतिष्ठा रहेगी, अनावश्यक विवाद न बढ़ायें।
कर्क– प्रियजन की मुलाकात उपयोगी रहेगी, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें, व्यर्थ के विवादों से दूर रहना हितकर रहेगा, खर्च की पूर्ति होगी।
सिंह– दूसरों की बातों में आकर अपनों से दूरिया बना लेगें, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, शारीरिक सुख एवं पारिवारिक चिन्ता दूर होगी, यश मिलेगा।
कन्या– उन्नति के लिये अवसर मिलेगें, निजी मामलों में उत्साह बना रहेगा, किये गये प्रयासों की प्रशंसा होगी, सोचे हुये कार्य में गति आयेगी।
तुला– झूठ बोलकर लोग भ्रमित कर सकते हैं, हक के लिये संघर्ष करना पडे़गा, स्वास्थ्य में सुधार होगा, कुछ नये समाचारों की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक– कोर्ट कचहरी के मामले सुलझेगें, सामूहिक कार्यों में सबकी सहमति से कार्य करें, राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी, महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति होगी।
धनु– भय से छुटकारा मिलेगा, मित्रों से कहासुनी का दुख होगा, कामकाजी यात्रा का योग है, महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात होगी।
मकर– उच्च अध्ययन के अच्छे परिणाम आयेगें, सुख सुविधा पर खर्च होगा, अनावश्यक कार्यो में धन खर्च होगा, आय में कमी हो सकती है।
कुम्भ– तनाव दूर होगा, विपरीत परिस्थिति में समझौता करना पड़ सकता है, पराक्रम में वृद्धि होगी, नये कार्यो के प्रति रूचि रहेगी।
मीन– जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, वित्तीय मामले सुलझेगें, व्यापार व्यवसाय की रूपरेखा बनेगी, अपव्यय पर नियंत्रण रखकर कार्य करें।
व्यापार-भविष्य–
चैत्र शुक्ल तृतीया को कृतिका नक्षत्र के प्रभाव से गेहूं, जौ, चना, सरसों, तिल, तेल, मटर, अरंडी, रूई, सूत, कपास आदि में तेजी होगी, नारियल, सुपारी, बादाम, दाख, छुहारा के भाव में साधारण नरमीं का रूख रहेगा, बारदाना के भाव में घट बढ़ रहेगी। भाग्यांक 4821 है।