What is the harm from eating while sitting in bed?

Loading

-सीमा कुमारी

  • बिस्तर पर खाना खाने से स्वास्थ्य नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जिससे  हमारी नींद प्रभावित हो सकती है. 
  • इसके अलावा ऐसा करने से मन भी बेचैन रहता है. जिसके कारण भी नींद भी ठीक से नहीं आती  है.
  • जब हम बिस्तर पर बैठ कर खाना खाते है तो हम उस समय ठीक से नहीं बैठ पाते हैं क्योंकि बिस्तर रुई की होती है इसलिए ठीक से नहीं बैठ पाते हैं. जिसके कारण हमें पाचन संबंधी समस्याएं, जैसे कि गैस, पेट में दर्द आदि होने लगती है.
  • शास्त्रों में बताया गया है कि बिस्तर पर खाना खाने से घर में लक्ष्मी का निवास नहीं होता है और घर में दरिद्रता आती है.
  • ऐसा किसी के घर में नहीं है कि हर रोज बिस्तर का चादर चेंज होता होगा. एक ही चादर 3-4 दिन तक बिछाने से उसमें बहुत सारी गंदगी रहती है और हम जब बिस्तर पर खाते हैं तो हमारे शरीर में भी गंदगी प्रवेश करता है और हम बीमार पड़ जाते हैं.