Why should one not keep vomit slippers at home?

Loading

-सीमा कुमारी

हमारे समाज में आज भी कई प्रकार के अंधविश्वास मौजूद हैं. जैसे बिल्ली का रास्ता काटना, शरीर पे छिपकिली गिरना, छींक आना और पीछे से टोकना इत्यादि. इसी में से एक अंधविश्वास हैं जो की घर के आगे चप्पल का उल्टा रखना. बड़े बुजुर्गो का कहना हैं की घर में उल्टे चप्पल जूते रखने से लड़ाई हो जाती हैं. जो कि सदियों से चला आ रहा है. इसका कोई वैज्ञानिक तथ्य या कोई सच्चाई नहीं है. यदि उल्टी चप्पल होने के बाद किसी कारणवश घर में लड़ाई हो जाती है, तो यह बस एक संयोग है, इसमें कोई वैज्ञानिक जोड़ नहीं है.

  • किस दिशा में चप्पल और जूता स्टैंड रखें:
  • ध्यान रहे की जूते-चप्पल की अलमारी कभी भी घर में बने पूजा के कमरे और रसोई की दीवार से सटाकर नहीं रखें, वरना ये वास्तुदोष पैदा करते हैं.
  • इस बात का विशेष ध्यान रखें की जूतों का स्टैंड मुख्य द्वार से 2-3 फीट की दूरी पर होना चाहिए.
  • पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा में जूता स्टैंड रखना शुभ माना जाता है, इसलिए इन दिशाओं के कोने में जूता स्टैंड बनायें. ध्यान रहे जूतों के स्टैंड को कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशाओं में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है.
  • आप जिस बेड पर सोते है उसके नीचे कभी भी जूते चप्पल ना रखें अन्यथा इससे आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है और पति-पत्नी में संबध खराब हो सकते है.

चप्पल उल्टे रखने से क्या नुकसान होता हैं?

  • घर के आगे या घर में उल्टा चप्पल और जूता रखने से घर में झगड़ा उत्पन्न होता हैं.
  • चप्पल और जूतों को कभी भी उल्टा ना रखें घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है जिससे घर में तनाव का माहौल रहता है. उल्टे चप्पल और जूते रखने से शनि का प्रकोप रहता है क्योंकि शनिदेव को पैरों का करक माना गया है.

नोट: ऊपर लिखी गई बातें वास्तु के आधार पर दी गई हैं.