मध्य प्रदेश में ईसाई धर्मगुरु के घर EOW का छापा बिशप पीसी सिंह के घर से मिले 1.65 करोड़, संस्था का नाम बदलकर किया है करोड़ों का घपला जबलपुर में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर गुरुवार को आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ( EOW) ने छापा मारा। बिशप के घर से करीब 1.65 करोड़ की नगदी बरामद की गई है। एसबीआई की टीम ने नोटों को मशीन से गिना, जिसमें करोड़ों रुपये होने का खुलासा हुआ।