Loading

माता पार्वती (Parvati) बनकर डांस कर रहे एक शख्स का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो वायरल होने के पीछे उसका डांस नहीं बल्कि युवक की मौत (Death) है। ये सुनकर शायद आपको बेहद हैरानी होंगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है। तो चलिए हम आपको बताते हैं शख्स के मौत किस वजह से हुई। दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो जम्मू (Jammu) का बताया जा रहा है। जहां पर बिश्नेह तहसील में जागरण का आयोजन किया गया था। जागरण में भगवान शिव और माता पार्वती की लीला का मंचन किया गया था। जिसमें योगेश गुप्ता (Yogesh Gupta) नाम का एक 20 वर्षीय शख्स मां पार्वती बनकर उनके रोल में डांस कर रहा था। तभी अचानक नाचते-नाचते वह जमीन पर गिर गया कुछ देर तक तो वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया। उन्हें लगा कि वो डांस स्टेप ही कर रहा है।