हिंदी और पंजाबी रैप के साथ एक अनोखा म्यूजिकल वीडियो ‘ऑलवेज अहेड’ रिलीज किया गया। यह गीत हमेशा विजेता बनकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। गीतकार व गायक नवदीप सिंहजे ने कहा कि यह एक किलर ट्रैप गीत है जिसमें हिप हॉप संगीत है। यह गाना यंगस्टर्स को लाइफ में सफलता पाने के लिए हिम्मत नहीं हारने की उम्मीद जगाता है। इस गाने को हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में गाया गया है। इसमें गुरशेर और 100रब नामक कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया है। इस गाने की ऊर्जा आकर्षक और प्रेरक है। निर्माता ‘मैनी ऑन द बीट ऑफ जोर रिकॉर्ड्स’ हैं।