मुंबई : साउथ सुपरस्टार शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) स्टारर मोस्ट अवेटेड हाई-ऑक्टेन एक्शन कन्नड़ थ्रिलर फिल्म 'घोस्ट' (Ghost) का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस का भरपूर प्यार मिला रहा है। फिल्म का ट्रेलर भूषण कुमार की टी-सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक पांच लाख 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत शिवा राजकुमार के धमाकेदार एंट्री के साथ होती है। ट्रेलर में उनका एक्शन देख फैंस के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। ट्रेलर में एक पार्क में शिवा राजकुमार के साथ अनुपम खेर भी बैठकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्रीनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘घोस्ट’ में शिवा राजकुमार एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में शिवा राजकुमार और अनुपम खेर के अलावा सत्य प्रकाश, जयराम, प्रशांत नारायणन और अर्चना जोइस भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुपम खेर इन दिनों ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर के पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। जिसमें ‘घोस्ट’ के अलावा तेलुगु ड्रामा ‘टाइगर नागेश्वर राव और फिल्म ‘कैलोरी’ भी शामिल है।