बिग बॉस के 16वें (Bigg Boss 16) सीजन का आगाज हो चुका है. घर के अंदर जबरदस्त ड्रामे की भी शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन बिग बॉस ने खुद खेल के मैदान मे उतरकर कंटेस्टेंट को शॉक में डाल दिया. इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स पर 24 घंटे पैनी नजर रखेंगे. कोई भी खिलाड़ी उनकी नजर से बच नहीं पाएगा. फिर चाहे वो कैप्टन ही क्यों ना हो. इस बात का ऐलान , देखे आज शाम पूरा एपिसोड....