Loading

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए समाप्त हो चुका है। सदन के अंदर पक्ष और विपक्ष की घमासान के बाद अब समाजवादी पार्टी ने वीडियो जारी करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर आरोप लगाया है। सपा ने सोशल मीडिया पर दो बीजेपी विधायकों का वीडियो जारी किया है, जिनमें से एक सदन की कार्रवाई के वक्त मोबाइल पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे विधायक तंबाकू खा रहे हैं।