Loading

सोलापुर में राज्य स्तरीय कृषि प्रदर्शनी के अवसर पर सोलापुर के लोगों के लिए विशेष रूप से एक भैंस घूमने आया। इस भैंस को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। कर्नाटक के बेलगाम जिले में मंगसुली के एक शौकिया पशुपालक विलास नाइक ने इस छापे का निरीक्षण किया है। इस इस भैंस का नाम गजेंद्र है।