केंद्र सरकार ने कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाई जाने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े हुए कई संगठनों पर बैन लगा दिया है। जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा देश किसी भी संस्था और विचार से बड़ा है यदि कोई देश को तोड़ने की बात करता है या एकता और संप्रभुता को तोड़ने कि बात करता है और देश कि शांति खराब करने कि बात करता है तो उसे इस देश में रहने का अधिकार नहीं है। पिछले कई दिनों से PFI की देश विरोधी गतिविधियों की खबरें सामने आ रही हैं। इसलिए इस पर लगाया गया प्रतिबंध देश हित में है। मेरा भी लंबे समय से यही मांग थी कि सरकार PFI पर प्रतिबंध लगाए।