Loading

गोवा (Goa) सरकार द्वारा चलाए जा रहे क्लीन-ए-थॉन (CleanAThon ) यानी कचरा मुक्ति के आयोजन में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Savant) समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाई। जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है। गोवा के समुद्र तटों पर घूमने के लिए पर्यटक दुनियाभर से आते हैं। इसे साफ और स्वच्छ रखने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है।