Loading

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजदू रहे। नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि, यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे है।उन्होंने कहा है कि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनने से हम लगभग 12.5 घंटे में मुंबई पहुंच सकेंगे। गडकरी ने कहा, जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिसमें करीब 2,100 करोड़ रुपए की लागत से 31 कि. मी. 6 लेन ग्रीनफील्ड मार्ग जेवर एयरपोर्ट के लिए बना रहे हैं।