Loading

पंजाब (Punjab) के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को भारतीय जनता पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए है। इसी के साथ उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी बीजेपी में विलय हो गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू मौजूद थे। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा कि, कांग्रेस के समय की सरकारों ने सेना को मजबूत नहीं किया था। जब एक एंटनी रक्षा मंत्री थे तब सरकार ने उसके साथ रक्षा सौदे नहीं किए थे। अधिक जानने के लिए देखें वीडियो ....