यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं। जानकारी दें कि फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के शरद यादव के निधन पर एक बयान जारी कर कहा कि, शरद यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। स्वास्थ्य जांच के दौरान, उनकी नाड़ी नहीं चल रही थी या रक्तचाप दर्ज नहीं किया गया। उपचार के सभी प्रयास नाकाम रहे। वहीं बीते गुरुवार रात 10।19 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।