Loading

लोग पहले छोटे घरों में रह कर चाल में रहते थे एक दूसरे के घरों में कुछ दिया करते थे तो उस घर मे लौटने वाली वाटि कभी खाली नही जाया करते थे। बिल्डिंग में रहने और बड़ी बड़ी इमारत को खड़ा कर के लोग आपस के मेलजोल प्यार को भुलाकर एक दूसरे में व्यस्त हो गए है। डेवलपमेंट में छोटे छोटे और सुख शांति के माहौल से लोग दूर जाते जा रहे है। इसलिए पुराने चॉल में जैसे लोग आपस में छोटी छोटी चीजों के साथ प्यार बाटतें है उसी के कुछ यादों को लिख कर ये गणपति का मंडप सजाया है।