नवी मुंबई की तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने करीब 81 लाख 81 हजार रुपए के गुटखे के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । नवी मुंबई जोन 1के पुलिस उपायुक्त विवेक पानसारे ने बताया कि 19 फरवरी को तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने नाकाबंदी में एक टेंपो पकड़ी थी जिसमे बड़े पैमाने गुटखा मिला था । और पुलिस नें एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की थी और आरोपी ने डोंबिवली और मानपाडा एमआईडीसी इलाक़े में गुटखे की जानकारी दी थी । जिसके बाद पुलिस ने उन स्थानों पर जाकर छापेमारी की थी जिसमे बड़े पैमाने पर गुटखा मिला था । अब भी पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है ।