फिल्म क्रिटिक (Film Critic) और एक्टर (Actor) कमाल आर खान (Kamal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि केआरके बॉलीवुड फिल्मों का निगेटिव रिव्यु करने के लिए जाने जाते है साथ ही वो बॉलीवुड स्टार्स पर तंज भी कसते है। वहीं अब उन्होंने अपने फैंस को बता दिया है कि वो अब RSS ज्वाइन करेंगे। केआरके ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह फाइनल और कन्फर्म है। जल्द ही मैं आधिकारिक रूप से आरएसएस से जुड़ने के लिए नागपुर जाऊंगा।’