बप्पा को अंतिम विदाई देने के लिए भक्तों का उमड़ा था जनसैलाब। कुछ देर पहले लालबाग के राजा को भी अंतिम विदाई दी गई है। हर साल की तरह इस बार भी लालबाग के राजा का विसर्जन जुलूस काफी लंबा रहा रात भर लोग नाचते गाते बाप्पा की विदाई जुलूस में शामिल हुए लालबाग के राजा का विसर्जन कर अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना लोग करते दिखे देखें पूरा विडिओ....