Loading

मुंबई : आज पूरी दुनिया में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जा रही हैं। इस दिन लोग भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna) की पूजा करते हैं और उनका जन्मदिन मनाते हैं। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्य रात्रि में वृषभ लग्न में रात 12 बजे हुआ था। वहीं इस बार कुछ लोग जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त यानी आज और कल यानी 19 अगस्त को मनाएंगे। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर एक नया भक्ति सॉन्ग 'मेरे कान्हा' इंटरनेट पर धूम मचा रहा हैं। ये गाना 16 अगस्त को रिलीज हुआ है। जो लोगों को लगातार अपनी तरफ आकर्षित कर रहा हैं। इस गाने को जुबिन नौटियाल और जया किशोरी ने गाया है। सीपी झा ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और राज आशू ने इसे म्यूजिक दिया है और उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है। ये गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज पर स्ट्रीम कर रहा है। इस गाने को अब तक 38 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 283 हजार लोगों को ये गाना मंत्रमुग्ध कर चुका है।