अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) ने बिना अनुमति उनकी आवाज, नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करने के खिलाफ आज हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) का रुख किया है। दरअसल उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में इस बाबत याचिका दायर की है। सिंगल जज जस्टिस नवीन चावला आज इस मामले की सुनवाई करेंगे। दरअसल हाई कोर्ट में दायर याचिका में अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए अब देश और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जताई है। कोर्ट में एक्टर की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्वे पेश होंगे और इस बाबत उनका पक्ष रखेंगे। मामला न्यायमूर्ति नवीन चावला के समक्ष चल रहा है। इसकी सुनवाई की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जा सकती है।