आज 90 वर्षों से ‘नवभारत’ स्व.श्री रामगोपालजी माहेश्वरी द्वारा स्थापित महान संस्कारों और पुनीत मूल्यों पर स्थापित ‘निर्भीक पत्रकारिता’ के पथ पर अपनी ‘सत्य’ की मशाल के साथ अग्रसर है। इस राष्ट्र नवनिर्माण के पथ पर चलते हुए ‘सदैव अपने पाठकों’ के लिए ऐसी ही ‘निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता’ का वादा ‘नवभारत’ आगे भी निभाता रहेगा।