साहिल-निक्की का जनवरी 2018 सेप्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं साहिल ने निक्की की हत्या 9 फरवरी 2023 को की। पुलिस के सामने साहिल गहलोत ने खुलासा किया है कि, साहिल के घरवाले किसी और लड़की से उसकी शादी कराना चाहते थे। इसी बात का निक्की जमकर विरोध कर रही थी । 9 फरवरी को साहिल की सगाई होने के बाद निक्की लगातार उसे फोन कर रही थी। साहिल ने हत्या के महज करीब 15 घंटे बाद ही एक दूसरी लड़की से शादी भी कर ली थी।