Loading

मुंबई : भगवान भास्कर को समर्पित लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Pooja 2023) की शुरुआत इस साल 17 नवंबर, शुक्रवार से शुरू हो गई है। छठ का पहला पर्व नहाय खाएं के साथ शुरु हुआ है। आज यानी 18 नवंबर को खरना है। इस मौके पर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) और सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) की आवाज में नया छठ गीत ‘छठी माई के आस’ (Chhathi Mai Ke Aas) रिलीज हो गया है। जो इस वक्त इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को पवन सिंह और आंचल मुंजाल पर फिल्माया गया है। इसके लिरिक्स को अरुण बिहारी ने लिखा है और रवि पंडित ने इसे डायरेक्ट किया है जबकि छोटे बाबा ने इसे कंपोज किया है। छठ गाना ‘छठी माई के आस’ डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। गाने को अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।