दशहरा शुभारंभ के पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी देशवासियों को बधाई। उन्होंने कहा यह सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है, कि मैसुरु दशहरा की परंपरा आज भी पूरी जीवन्तता के साथ आगे बढ़ाई जा रही है। इसके लिए मैं राज्य सरकार की सराहना करती हूं। मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई ने, मुझे इस परंपरा के साथ जुड़ने का आमंत्रण दिया। इसके लिए, मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।