आज यानी शुक्रवार सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबा मोदी (Heeraba Modi) का निधन (Death) हो गया हुई। वे 100 साल की थीं। जानकारी के अनुसार, हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में तड़के 3:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। दरअसल बीते मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कफ की शिकायत भी थी।