मलयालम और तमिल फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता दुलकर सलमान सनी देओल के साथ निर्देशक आर बाल्की की थ्रिलर फिल्म 'चुप' में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे. नवभारत संग हुई विशेष चर्चा में दुलकर ने हिंदी सिनेमा, सनी देओल और अपनी इस फिल्म को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए.