न्यू ईयर का पहला दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है और यह और भी ज्यादा खास तब हो जाता है जब हम सोचते भी नहीं की कुछ इतना ज्यादा खास और नया होने वाला है। जी हां कई बार हमारा अलग तरीके से काम करने की वजह से हमारी अनोखी पहचान बन जाती है और हम लोगों का दिल जीत लेते है, नए साल के इस मौके पर कुछ ऐसा ही नयापन भरा वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स बेहद खुद हो रहे है। देखें इस वायरल वीडियो को....